उत्तर प्रदेश के सहारनपुर स्थित इस इस्लामिक शिक्षण संस्थान ने सर्कुलर जारी कर अपने सभी छात्रों को हॉस्टल परिसर में ही रहने की अपील की है और बहुत ज़रूरी होने पर ही बाहर जाने को कहा है.
बयान में कहा गया है कि 26 जनवरी के आस-पास सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए जाते हैं, जगह-जगह चेकिंग होती है. इससे डर का माहौल बन जाता है.
देवबंद मदरसे ने अपने छात्रों को नसीहत दी है कि अगर बहुत ज़रूरी हो तभी घर से बाहर निकलें. सफ़र के दौरान संयम बर्तें, किसी से कोई बहस न करें और काम ख़त्म होते ही फ़ौरन मदरसे वापिस आ जाएं.
बिहार के उपमुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि 2021 में जाति आधारित जनगणना कराई जाएगी, अगर भाजपा दोबारा सत्ता में आती है तो.
उन्होंने कहा कि जनगणना के बाद जिस जाति की जितनी आबादी होगी, उन्हें उतना आरक्षण दिया जाएगा.
सुशील कुमार मोदी बिहार की राजधानी पटना में आयोजित कर्पूरी ठाकुर के जयंती के मौक़े पर बोल रहे थे.
मोदी ने कहा कि अगर ज़रूरत पड़ी तो सरकार मामले को सुप्रीम कोर्ट तक लेकर जाएगी.
रेल मंत्री पीयूष गोयल को बुधवार को वित्त और कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
अंतिम बजट के नौ दिन पहले उन्हें यह ज़िम्मेदारी सौंपी गई है.
वित्त मंत्री अरुण जेटली की तबीयत ख़राब होने के कारण पीयूष गोयल को यह प्रभार दिया गया है. जेटली न्यूयॉर्क के अस्पताल में अपना इलाज करवा रहे हैं.
माना जा रहा है कि इस बार अंतरिम बजट पीयूष गोयल ही पेश करेंगे.
एयर इंडिया के पूर्व अध्यक्ष पर सीबीआई ने किया मामला दर्ज
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने एयर इंडिया के पूर्व चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अरविंद जाधव के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया है.
उन पर विभिन्न पदोन्नतियों और नियुक्तियों में कथित रूप से प्रक्रियाओं के उल्लंघन करने का आरोप है. सीबीआई ने यह मामला भ्रष्टाचार निवारण क़ानून के तहत दर्ज किया है.
पूर्व चेयरमैन के अलावा तत्कालीन कार्यकारी निदेशक एलपी नखवा, पूर्व अतिरिक्त महाप्रबंधक एकठपालिया, अमिताभ सिंह और रोहित भसीन पर भी मामला दर्ज किया है.
अमरीका-मेक्सिको सीमा पर दीवार बनाने को लेकर चल रहा गतिरोध बढ़ता जा रहा है.
अब अमरीकी प्रतिनिधि सभा की स्पीकर और डेमोक्रेटिक सांसद नैन्सी पेलोसी ने कहा कि जब तक आंशिक शटडाउन ख़त्म नहीं होता तब तक राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप को उनका वार्षिक भाषण देने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
वहीं, डोनल्ड ट्रंप ने इस क़दम को देश के लिए अपमान और दुखद दिन बताया है. वह वैकल्पिक भाषण देने को लेकर बात कर रहे हैं. डोनल्ड ट्रंप ने इस संबंध में कहा, "हम सदन और सीनेट के सामने बहुत ही महत्वपूर्ण भाषण देने की योजना बना रहे थे."
"इसे स्टेट ऑफ़ यूनियन कहा जाता है, यह संविधान का हिस्सा है. हम ऐसा करने जा रहे थे लेकिन अब नैन्सी पेलोसी सच्चाई नहीं सुनना चाहतीं बल्कि वह अमरीकी लोगों को सच्चाई सुनने नहीं देना चाहतीं."
No comments:
Post a Comment