मुबश्शिर अहमद ने चावल की फसल उठाई, तो गेंहू बोने का वक़्त सिर पर था. मगर उनके खेतों में अब तक चावल की फसल खड़ी थी. उस पर पराली या भूसा बिखरा पड़ा था. क्या करते, उन्होंने खेतों में आग लगा दी.
बीबीसी से बात करते हुए उन्होंने बताया कि पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में ज़िला नारवाल के उनके उस गांव में तक़रीबन हर किसान यही तरीक़ा अपना रहा है.
"काटें नहीं तो क्या करें? वरना गेहूं की कटाई के वक़्त हसिए से हाथ कट जाते हैं."
क्या ये ठीक है और गेंहू की फसल की तैयारी के लिए पराली को ख़त्म करना ज़रूरी होता है. चावल की खेती के ज़्यादातर इलाक़े पंजाब प्रांत के गुजरांवाला डिवीज़न में आते हैं. इन तमाम इलाक़ों में आग लगाकर ही चावल के पराली को ख़त्म किया जाता है.
तो इस कारण इससे भारी मात्रा में धुआं पैदा होता है. पंजाब के कई इलाक़ों के साथ-साथ लाहौर में बड़े पैमाने पर होने वाले प्रदूषण या स्मॉग को इसकी वजह बताया जाता है.
बीते कई सालों से धुंध और धुंआ इस क़दर सामने आया है कि इसे पंजाब का पांचवां मौसम कहा जाने लगा है. ये मौसम ठंड की शुरुआत के साथ ही आता है और हज़ारों लोग इससे प्रभावित होकर अस्पताल तक पहुंच जाते हैं.
ज़िला नारवाल के इस इलाक़े से महज़ चंद किलोमीटर के फ़ासले पर सीमा के उस पार भारतीय पंजाब है. वहां भी ज़मीन उतनी ही उपजाऊ है और वहां भी किसान कृषि के यही तौर-तरीक़े अपनाते हैं.
वास्तव में भारत में चावल की खेती का इलाक़ा पाकिस्तान के मुक़ाबले कहीं ज़्यादा बड़ा है इसलिए वहां पराली ज़्यादा जलती है तो धुआं भी ज़्यादा उठता है. भारत में स्मॉग का मुद्दा कहीं ज़्यादा तेज़ी से उठ रहा है. स्मॉग के मौसम में भारत की राजधानी दिल्ली में सांस तक लेना मुश्किल हो जाता है.
वहां भी बड़ा दोषी चावल की पराली का धुआं है. पाकिस्तानी पर्यावरण विशेषज्ञ तो इसे पाकिस्तान का भी दोषी मानते हैं. उनका कहना है कि हवाओं के साथ सफ़र करता ये धुआं भारत से पाकिस्तान में आता है और यहां स्मॉग को और भयंकर रूप दे देता है.
इस साल लाहौर में स्मॉग का मौसम आया ही था कि बारिश हो गई. इस बार क़िस्मत अच्छी रही वरना स्मॉग पैदा करने वाले कारक मौजूद थे. दोनों देशों में सरकार कशमकश में है कि इसका हल क्या किया जाए.
भारत में चंद प्रगतिशील किसानों ने इस मुद्दे का एक हल ढूंढ निकाला है. वह बीते चंद सालों से चावल की पराली और पुआल को खाद में तब्दील कर रहे हैं. कई इलाक़ों में उनसे ऊर्जा भी पैदा की जा रही है जबकि चंद संगठन उनसे गैस बनाने की योजना भी बना रही हैं.
ये काम अधिकतर व्यक्तिगत या निजी तौर पर जारी है हालांकि एक निजी संगठन के कर्मचारी ने बीबीसी को बताया कि सरकार ने उनसे ये सीएनजी गैस ख़रीदने का वादा किया है. इस तरह दो फ़ायदे होते हैं.
वही पराली या पुआल जो पहले किसान जला देता था, अब उसके लिए क़ीमती हो जाएगी. वह उसे जलाने के बजाए बचाने की ख़ुद व्यवस्था करेगा. दूसरा इसे खाद में तब्दील करने से किसान की आर्थिक बोझ कम हो जाता है. इससे गेंहू के खेत को तक़रीबन 25 फ़ीसद कम खाद देना पड़ती है.
Monday, December 31, 2018
Thursday, December 27, 2018
कर्ज़ माफ़ीः इलाज है या बस पेन किलर? : ग्राउंड रिपोर्ट
एक किसान नेता की ये बात किसानों की समस्याओं और कर्ज़ माफी को इसका हल बताने की दलील पर ही सवाल खड़े करती है.
असम की भाजपा सरकार ने जैसे ही मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ की नवगठित कांग्रेस सरकारों की देखादेखी किसानों के लिए कर्ज़ माफी का ऐलान किया, ऐसा लगा जैसे देश की राजनीति राम मंदिर की पगडंडी से आगे बढ़ते हुए खेत-खलिहानों की तरफ़ बढ़ने लगी.
पर सालों भर चुनाव नहीं होते लेकिन खेतीबारी का काम हर मौसम में चलता रहता है. यानी किसानों की परेशानियां मौसम और चुनाव देखकर नहीं आते.
और सवाल तो ये भी है कि कर्ज़ माफी से किसान के लिए क्या बदल जाता है? उसकी परेशानियों का कैंसर कर्ज माफी के पेन किलर से क्या ठीक हो जाता है?
बीबीसी ने ऐसे ही कुछ किसानों की ज़िंदगी में झांकने की कोशिश की है जिन्हें अतीत में कर्ज़ माफी मिल थी लेकिन आज वे कैसे हालात में है.
मोहन कुमार की कहानी
मोहन कुमार की आंखें विजयपुर के कच्चे रेशम के सरकारी मार्केट की दीवार पर लगे डिस्प्ले पर लगातार ठहरी हुई हैं.
मंडी के जानकारों की राय में कच्चे रेशम के ये गुच्छे जितने कड़े होते हैं, उनकी क्वॉलिटी उतनी ही अच्छी मानी जाती है. लेकिन कच्चे रेशम के भाव पर ज़्यादा फर्क नहीं पड़ा.
पर तीसरे और आख़िरी राउंड में क़ीमतें अचानक परवान चढ़ने लगीं, 100 का भाव 200 से होते हुए 255 तक पहुंच गया.
और मोहन कुमार ने फ़ैसला किया कि पहले राउंड में लगी बोली से जो भी कुछ भी ज़्यादा मिलेगा, वो अपना कच्चा रेशम बेच देंगे.
बेंगलुरु ग्रामीण के देवनहल्ली तालुका के मल्लेपुरा गांव के मोहन कुमार बताते हैं, "आज मैंने 30 किलो कच्चा रेशम बेचा. कल मेरे पास 35 किलो थे. 65 किलो कच्चे रेशम की एवज में मुझे 18000 रुपये मिले. मजदूरी, खाद, कीटनाशक और दूसरे खर्चे मिलाकर मैंने 13,000 रुपये लगाए थे. बस 5,000 रुपये हाथ में बचे हैं, ऐसे में घर चलाना मुश्किल है. इस बार रागी की फसल भी बर्बाद हो गई है."
मोहन के खेत में जितनी भी रागी की फसल उपजती थी, वे उसे बेचते नहीं थे बल्कि परिवार के साल भर के इस्तेमाल के लिए रख लेते थे.
लेकिन इस बार उन्हें बाज़ार से रागी खरीदना होगा. पानी की कमी के चलते रागी की फसल ख़राब हो गई. न केवल रागी बल्कि अरहर दाल की फसल और सब्जियों की खेती का भी यही हाल हुआ.
विजयपुर से चार किलोमीटर की दूरी पर मोहन कुमार के पास साढ़े चार एकड़ का प्लॉट है जिसके दो एकड़ में ये फसलें उगाई जाती हैं. बाक़ी ज़मीन पर मोहन कुमार शहतूत के पेड़ उगाते हैं जिनसे कच्चा रेशम तैयार किया जाता है.
असम की भाजपा सरकार ने जैसे ही मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ की नवगठित कांग्रेस सरकारों की देखादेखी किसानों के लिए कर्ज़ माफी का ऐलान किया, ऐसा लगा जैसे देश की राजनीति राम मंदिर की पगडंडी से आगे बढ़ते हुए खेत-खलिहानों की तरफ़ बढ़ने लगी.
पर सालों भर चुनाव नहीं होते लेकिन खेतीबारी का काम हर मौसम में चलता रहता है. यानी किसानों की परेशानियां मौसम और चुनाव देखकर नहीं आते.
और सवाल तो ये भी है कि कर्ज़ माफी से किसान के लिए क्या बदल जाता है? उसकी परेशानियों का कैंसर कर्ज माफी के पेन किलर से क्या ठीक हो जाता है?
बीबीसी ने ऐसे ही कुछ किसानों की ज़िंदगी में झांकने की कोशिश की है जिन्हें अतीत में कर्ज़ माफी मिल थी लेकिन आज वे कैसे हालात में है.
मोहन कुमार की कहानी
मोहन कुमार की आंखें विजयपुर के कच्चे रेशम के सरकारी मार्केट की दीवार पर लगे डिस्प्ले पर लगातार ठहरी हुई हैं.
मंडी के जानकारों की राय में कच्चे रेशम के ये गुच्छे जितने कड़े होते हैं, उनकी क्वॉलिटी उतनी ही अच्छी मानी जाती है. लेकिन कच्चे रेशम के भाव पर ज़्यादा फर्क नहीं पड़ा.
पर तीसरे और आख़िरी राउंड में क़ीमतें अचानक परवान चढ़ने लगीं, 100 का भाव 200 से होते हुए 255 तक पहुंच गया.
और मोहन कुमार ने फ़ैसला किया कि पहले राउंड में लगी बोली से जो भी कुछ भी ज़्यादा मिलेगा, वो अपना कच्चा रेशम बेच देंगे.
बेंगलुरु ग्रामीण के देवनहल्ली तालुका के मल्लेपुरा गांव के मोहन कुमार बताते हैं, "आज मैंने 30 किलो कच्चा रेशम बेचा. कल मेरे पास 35 किलो थे. 65 किलो कच्चे रेशम की एवज में मुझे 18000 रुपये मिले. मजदूरी, खाद, कीटनाशक और दूसरे खर्चे मिलाकर मैंने 13,000 रुपये लगाए थे. बस 5,000 रुपये हाथ में बचे हैं, ऐसे में घर चलाना मुश्किल है. इस बार रागी की फसल भी बर्बाद हो गई है."
मोहन के खेत में जितनी भी रागी की फसल उपजती थी, वे उसे बेचते नहीं थे बल्कि परिवार के साल भर के इस्तेमाल के लिए रख लेते थे.
लेकिन इस बार उन्हें बाज़ार से रागी खरीदना होगा. पानी की कमी के चलते रागी की फसल ख़राब हो गई. न केवल रागी बल्कि अरहर दाल की फसल और सब्जियों की खेती का भी यही हाल हुआ.
विजयपुर से चार किलोमीटर की दूरी पर मोहन कुमार के पास साढ़े चार एकड़ का प्लॉट है जिसके दो एकड़ में ये फसलें उगाई जाती हैं. बाक़ी ज़मीन पर मोहन कुमार शहतूत के पेड़ उगाते हैं जिनसे कच्चा रेशम तैयार किया जाता है.
Monday, December 17, 2018
Oscars 2019 की रेस से बाहर हुई भारत की विलेज रॉकस्टार्स, इन फिल्मों ने पछाड़ा
विलेज रॉकस्टार्स को विदेशी भाषा श्रेणी में अगले राउंड की वोटिंग के लिए 9 फिल्मों में जगह नहीं मिली है. दी एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेस ने सोमवार को बेस्ट फ़ॉरेन कैटेगरी के लिए अगले राउंड में चुनी गई फिल्मों के नाम की घोषणा कर दी. रीमा दास विलेज रॉकस्टार्स का निर्देशन किया है.
रॉकस्टार्स को किन फिल्मों ने पछाड़ा?
बर्ड्स ऑफ;पैसेज (कोलंबिया), द गिल्टी (डेनमार्क), नेवर लुक अवे (जर्मनी), शॉपलिफ्टर्स (जापान), आयका (कजाकिस्तान), कैपरनाम (लेबनान), रोमा (मैक्सिको), कोल्ड वार (पोलैंड) और बर्निंग (साउथ कोरिया) फ़िल्में फ़ॉरेन कैटेगरी में वोटिंग के लिए अगले राउंड में पहुंची हैं. बताते चलें कि 91वें एकेडमी अवॉर्ड्स के लिए दुनियाभ र की 87 फ़िल्में इस कैटेगरी में सबमिट की गई थीं.
ऑस्कर्स में विदेशी भाषा फिल्म श्रेणी में शीर्ष पांच तक अब तक भारत की सिर्फ तीन ही फिल्में पहुंच पाई है, जिसमें 'मदर इंडिया', 'सलाम बॉम्बे' और 'लगान : वंस अपॉन ए टाइम इन इंडिया' है.
क्या है विलेज रॉकस्टार्स की कहानी ?
फिल्म का लेखन, निर्देशन रीमा दास ने किया है. उन्होंने अपनी फिल्म का बैकग्राउंड असम का छोटा सा गांव छायगांव रखा है. ये 10 साल की लड़की धुनू की कहानी है. जो अपनी विधवा मां के साथ रहती है. धुनू आसपास होने वाले आयोजनों में सांप बेचने में अपनी मां की मदद करती है. इसी दौरान वह एक रोज एक बैंड को परफॉर्म करते देखती है और मंत्रमुग्ध हो जाती है.
इसके बाद वह कॉमिक्स बुक पढ़ती है और तय करती है कि वह अपना एक बैंड बनाएगी, जिसमें ऑरिजनल इंस्ट्रूमेंट्स बजाए जाएंगे. धुनू गिटार खरीदने के लिए पैसे जमा करती है. इसी दौरान गांव में बाढ़ आ जाती है और धुनू की प्राथमिकताएं बदल जाती है. इसके बाद आशा और खुद पर भरोसे का गहरा सामंजस्य देखने को मिलता है. फिल्म दर्शकों को इमोशनल करती है.
सराही गई है रीमा दास की फिल्म
इस फिल्म ने 65वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म के लिए 'स्वर्ण कमल' का पुरस्कार जीता था. बाद में सीधे ऑस्कर्स में एंट्री मिलना कलाकारों और मेकर्स के लिए बहुत बड़ी बात है. ये फ़िल्म साल 2017 में आई थी जिसका प्रीमियर टोरंटो फ़िल्म फेस्टिवल में किया गया था. रीमा फिल्म की प्रोड्यूसर और एडिटर भी हैं.
इन फिल्मों को पछाड़कर ऑस्कर के लिए भेजी गई थी फिल्म
विलेज रॉकस्टार्स ने ऑस्कर्स के नॉमिनेशन के लिए कई बड़ी फिल्मों को पछाड़ा था, जिसमें पद्मावत, राज़ी, हिचकी, अक्टूबर, लव सोनिया, पिहू, कड़वी हवा, मैं गायत्री जाधव, बिस्कोपवाला, मंटो,102 नॉट आउट, पैडमन, अज्जी जैसी हिंदी फिल्में शामिल थीं.
रॉकस्टार्स को किन फिल्मों ने पछाड़ा?
बर्ड्स ऑफ;पैसेज (कोलंबिया), द गिल्टी (डेनमार्क), नेवर लुक अवे (जर्मनी), शॉपलिफ्टर्स (जापान), आयका (कजाकिस्तान), कैपरनाम (लेबनान), रोमा (मैक्सिको), कोल्ड वार (पोलैंड) और बर्निंग (साउथ कोरिया) फ़िल्में फ़ॉरेन कैटेगरी में वोटिंग के लिए अगले राउंड में पहुंची हैं. बताते चलें कि 91वें एकेडमी अवॉर्ड्स के लिए दुनियाभ र की 87 फ़िल्में इस कैटेगरी में सबमिट की गई थीं.
ऑस्कर्स में विदेशी भाषा फिल्म श्रेणी में शीर्ष पांच तक अब तक भारत की सिर्फ तीन ही फिल्में पहुंच पाई है, जिसमें 'मदर इंडिया', 'सलाम बॉम्बे' और 'लगान : वंस अपॉन ए टाइम इन इंडिया' है.
क्या है विलेज रॉकस्टार्स की कहानी ?
फिल्म का लेखन, निर्देशन रीमा दास ने किया है. उन्होंने अपनी फिल्म का बैकग्राउंड असम का छोटा सा गांव छायगांव रखा है. ये 10 साल की लड़की धुनू की कहानी है. जो अपनी विधवा मां के साथ रहती है. धुनू आसपास होने वाले आयोजनों में सांप बेचने में अपनी मां की मदद करती है. इसी दौरान वह एक रोज एक बैंड को परफॉर्म करते देखती है और मंत्रमुग्ध हो जाती है.
इसके बाद वह कॉमिक्स बुक पढ़ती है और तय करती है कि वह अपना एक बैंड बनाएगी, जिसमें ऑरिजनल इंस्ट्रूमेंट्स बजाए जाएंगे. धुनू गिटार खरीदने के लिए पैसे जमा करती है. इसी दौरान गांव में बाढ़ आ जाती है और धुनू की प्राथमिकताएं बदल जाती है. इसके बाद आशा और खुद पर भरोसे का गहरा सामंजस्य देखने को मिलता है. फिल्म दर्शकों को इमोशनल करती है.
सराही गई है रीमा दास की फिल्म
इस फिल्म ने 65वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म के लिए 'स्वर्ण कमल' का पुरस्कार जीता था. बाद में सीधे ऑस्कर्स में एंट्री मिलना कलाकारों और मेकर्स के लिए बहुत बड़ी बात है. ये फ़िल्म साल 2017 में आई थी जिसका प्रीमियर टोरंटो फ़िल्म फेस्टिवल में किया गया था. रीमा फिल्म की प्रोड्यूसर और एडिटर भी हैं.
इन फिल्मों को पछाड़कर ऑस्कर के लिए भेजी गई थी फिल्म
विलेज रॉकस्टार्स ने ऑस्कर्स के नॉमिनेशन के लिए कई बड़ी फिल्मों को पछाड़ा था, जिसमें पद्मावत, राज़ी, हिचकी, अक्टूबर, लव सोनिया, पिहू, कड़वी हवा, मैं गायत्री जाधव, बिस्कोपवाला, मंटो,102 नॉट आउट, पैडमन, अज्जी जैसी हिंदी फिल्में शामिल थीं.
Thursday, December 13, 2018
राफेल पर SC के फैसले से सामने आया राहुल गांधी का झूठ: अमित शाह
राफेल डील पर फैसला सुनाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस डील पर कोई संदेह नहीं है और न ही इसकी गुणवत्ता पर कोई सवाल है. SC के इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए राजनाथ ने कहा कि कांग्रेस द्वारा लगाए गए आरोप निराधार थे.
सुप्रीम कोर्ट में राफेल डील पर सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस ने कहा कि डील पर कोई संदेह नहीं है. राफेल की गुणवत्ता को लेकर कोई सवाल नहीं है. हमने सौदे की पूरी प्रक्रिया पढ़ी है, विमान हमारे देश की जरूरत है. सीजेआई ने कहा कि विमान की कीमत देखना हमारा काम नहीं है. सुप्रीम कोर्ट ने राफेल सौदे की जांच को लेकर सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया है.
सामने आया कांग्रेस अध्यक्ष का झूठ: अमित शाह
इस मामले पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीट कर कहा है, सच हमेशा जीतता है. राफेल पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने राजनीतिक फायदे के लिए फैलाए जा रहे कांग्रेस अध्यक्ष के झूठ को उजागर कर दिया है. कोर्ट को इस डील में ना ही कोई खराबी दिखी है ना ही इस डील में किसी तरह का पक्षपात दिखा है.
इसके विपरीत एससी ने कहा कि ऑफसेट भागीदारों का चयन करने में सरकार की कोई भूमिका नहीं थी. इसलिए इस सौदे को बदनाम करने वाले लोगों के मकसद पर स्पष्ट प्रश्न उठाता है, यह भारत के लिए महत्वपूर्ण है.
राजनाथ बोले- कांग्रेस द्वारा लगाए आरोप निराधार
राफेल पर सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- पहले से ही सब कुछ साफ था, लेकिन कांग्रेस के द्वारा बेबुनियाद आरोप लगाए गए थे. सियासी नफे के लिए जनता को गुमराह किया जा रहा था, लेकिन यह स्थिति आज पूरी तरह से साफ हो गई है कि जो भी आरोपी कांग्रेस पार्टी लगा रही थी वो निराधार थे और उनमें कोई दम नहीं था.
राजनाथ ने कहा कि जनता की आंखों में धूल झोंककर राजनीतिक क्षेत्र में भी लंबे समय तक भी कामयाबी हासिल नहीं की जा सकती. हमें विश्वास है कि जो भी राफेल डील हुई है वह बहुत निष्पक्ष और ईमानदार है. इससे पहले दसॉ के सीईओ ने भी स्थिति पूरी तरह से साफ कर दी थी. मैं समझता हूं कि सुप्रीम कोर्ट का निर्णय आने के बाद दूसरी कोई कमिटी बनाने का प्रश्न नहीं उठता.
सुप्रीम कोर्ट में राफेल डील पर सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस ने कहा कि डील पर कोई संदेह नहीं है. राफेल की गुणवत्ता को लेकर कोई सवाल नहीं है. हमने सौदे की पूरी प्रक्रिया पढ़ी है, विमान हमारे देश की जरूरत है. सीजेआई ने कहा कि विमान की कीमत देखना हमारा काम नहीं है. सुप्रीम कोर्ट ने राफेल सौदे की जांच को लेकर सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया है.
सामने आया कांग्रेस अध्यक्ष का झूठ: अमित शाह
इस मामले पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीट कर कहा है, सच हमेशा जीतता है. राफेल पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने राजनीतिक फायदे के लिए फैलाए जा रहे कांग्रेस अध्यक्ष के झूठ को उजागर कर दिया है. कोर्ट को इस डील में ना ही कोई खराबी दिखी है ना ही इस डील में किसी तरह का पक्षपात दिखा है.
इसके विपरीत एससी ने कहा कि ऑफसेट भागीदारों का चयन करने में सरकार की कोई भूमिका नहीं थी. इसलिए इस सौदे को बदनाम करने वाले लोगों के मकसद पर स्पष्ट प्रश्न उठाता है, यह भारत के लिए महत्वपूर्ण है.
राजनाथ बोले- कांग्रेस द्वारा लगाए आरोप निराधार
राफेल पर सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- पहले से ही सब कुछ साफ था, लेकिन कांग्रेस के द्वारा बेबुनियाद आरोप लगाए गए थे. सियासी नफे के लिए जनता को गुमराह किया जा रहा था, लेकिन यह स्थिति आज पूरी तरह से साफ हो गई है कि जो भी आरोपी कांग्रेस पार्टी लगा रही थी वो निराधार थे और उनमें कोई दम नहीं था.
राजनाथ ने कहा कि जनता की आंखों में धूल झोंककर राजनीतिक क्षेत्र में भी लंबे समय तक भी कामयाबी हासिल नहीं की जा सकती. हमें विश्वास है कि जो भी राफेल डील हुई है वह बहुत निष्पक्ष और ईमानदार है. इससे पहले दसॉ के सीईओ ने भी स्थिति पूरी तरह से साफ कर दी थी. मैं समझता हूं कि सुप्रीम कोर्ट का निर्णय आने के बाद दूसरी कोई कमिटी बनाने का प्रश्न नहीं उठता.
Monday, December 10, 2018
क्या संतरे से हो सकता है सर्दी का इलाज?
हिंदुस्तान में हर दूसरा व्यक्ति, वैद्य, हकीम या डॉक्टर है.
'पेट दर्द हो रहा है. थोड़ी अजवाइन फांक लो'.
'ज़ुकाम हो गया है.नींबू नमक डाल कर गुनगुना पानी ले लो.'
छोटे-मोटे मर्ज़ का इलाज यूं बताया जाता है, मानो इसमें डॉक्टरेट हासिल हो.
वैसे, ये हाल सिर्फ़ हिंदुस्तान का हो, ऐसा नहीं है. हर सभ्यता और संस्क़ति में इंसान ने हज़ारों सालों के तजुर्बे से ऐसे नुस्खे ईजाद किए हैं, जो सीज़नल बीमारियों में राहत देते हैं.
सर्दियों के दिन है. ख़ांसी, ज़ुकाम और ठंड लगने की बातें आम हैं. हों भी क्यों न. इसके लिए दुनिया भर में 200 से ज़्यादा क़िस्म के वायरस ज़िम्मेदार होते हैं. नतीजा ये कि हर देश में ठंड लगने पर अलग-अलग नुस्खे बताए जाते हैं
नुस्ख़े कितने कारगर
सवाल ये है कि क्या ये नुस्खे इतने कारगर होते हैं कि हमें ठंड और ज़ुकाम से राहत दें?
किसी भी बीमारी से निपटने के घरेलू नुस्खे के पीछे का विज्ञान हमारे शरीर की रोगों से लड़ने की क्षमता को मज़बूत करना होता है. इसके दो पहलू होते हैं. एक तो बीमारियों से लड़ने की हमारी जन्मजात क्षमता होती है. फिर, शरीर में नये वायरस के हमले से मुक़ाबले की तैयारी होती है. ऐसे वायरस से कैसे निपटना है, ये हमारा ज़हन याद कर लेता है. तभी, हमें पूरे जीवन में सिर्फ़ एक बार चेचक की बीमारी होती है. मगर, सर्दी कई बार, कमोबेश हर साल लगती है. वजह ये कि इसके कई तरह के वायरस होते हैं. हमारा दिमाग़ इन्हें पहचानने में चकरा जाता है.
रोगों से लड़ने की हमारी ताक़त का सीधा ताल्लुक़ हमारे खान-पान और रहन-सहन से होता है.
हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता यानी इम्यून सिस्टम तभी कमज़ोर होती है, जब हमारे शरीर में किसी विटामिन या खनिज की कमी होती है. यही वजह है कि सर्दी लगने पर नींबू नमक डालकर गुनगुना पानी लेने की सलाह दी जाती है. क्योंकि इससे शरीर में नमक और विटामिन सी की कमी पूरी होती है.
'पेट दर्द हो रहा है. थोड़ी अजवाइन फांक लो'.
'ज़ुकाम हो गया है.नींबू नमक डाल कर गुनगुना पानी ले लो.'
छोटे-मोटे मर्ज़ का इलाज यूं बताया जाता है, मानो इसमें डॉक्टरेट हासिल हो.
वैसे, ये हाल सिर्फ़ हिंदुस्तान का हो, ऐसा नहीं है. हर सभ्यता और संस्क़ति में इंसान ने हज़ारों सालों के तजुर्बे से ऐसे नुस्खे ईजाद किए हैं, जो सीज़नल बीमारियों में राहत देते हैं.
सर्दियों के दिन है. ख़ांसी, ज़ुकाम और ठंड लगने की बातें आम हैं. हों भी क्यों न. इसके लिए दुनिया भर में 200 से ज़्यादा क़िस्म के वायरस ज़िम्मेदार होते हैं. नतीजा ये कि हर देश में ठंड लगने पर अलग-अलग नुस्खे बताए जाते हैं
नुस्ख़े कितने कारगर
सवाल ये है कि क्या ये नुस्खे इतने कारगर होते हैं कि हमें ठंड और ज़ुकाम से राहत दें?
किसी भी बीमारी से निपटने के घरेलू नुस्खे के पीछे का विज्ञान हमारे शरीर की रोगों से लड़ने की क्षमता को मज़बूत करना होता है. इसके दो पहलू होते हैं. एक तो बीमारियों से लड़ने की हमारी जन्मजात क्षमता होती है. फिर, शरीर में नये वायरस के हमले से मुक़ाबले की तैयारी होती है. ऐसे वायरस से कैसे निपटना है, ये हमारा ज़हन याद कर लेता है. तभी, हमें पूरे जीवन में सिर्फ़ एक बार चेचक की बीमारी होती है. मगर, सर्दी कई बार, कमोबेश हर साल लगती है. वजह ये कि इसके कई तरह के वायरस होते हैं. हमारा दिमाग़ इन्हें पहचानने में चकरा जाता है.
रोगों से लड़ने की हमारी ताक़त का सीधा ताल्लुक़ हमारे खान-पान और रहन-सहन से होता है.
हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता यानी इम्यून सिस्टम तभी कमज़ोर होती है, जब हमारे शरीर में किसी विटामिन या खनिज की कमी होती है. यही वजह है कि सर्दी लगने पर नींबू नमक डालकर गुनगुना पानी लेने की सलाह दी जाती है. क्योंकि इससे शरीर में नमक और विटामिन सी की कमी पूरी होती है.
Wednesday, November 21, 2018
संस्कारी बाबूजी' आलोक नाथ के ख़िलाफ़ रेप केस दर्ज़
प्रोड्यूसर विंता नंदा की शिकायत के बाद बॉलीवुड एक्टर आलोक नाथ के ख़िलाफ़ पुलिस ने मामला दर्ज़ कर लिया है.
पर्दे पर 'संस्कारी' छवि वाले अभिनेता आलोक नाथ पर उनकी टीवी शो 'तारा' की डायरेक्टर और प्रोड्यूसर विंता नंदा ने बलात्कार का आरोप लगाया था.
भारत में #MeToo अभियान के बाद ये उन चंद नामों में शामिल हुए जिनके नाम अभियान के बाद सामने आए और उनके ख़िलाफ़ केस दर्ज़ हुए.
अक्टूबर में एक फ़ेसबुक पोस्ट में विंता नंदा ने सीधे तौर पर नाम न लिखते हुए अपने शो 'तारा' में मुख्य किरदार निभा रहे अभिनेता पर यौन उत्पीड़िन और बलात्कार के आरोप लगाए थे.
हालांकि आलोक नाथ सभी आरोपों का खंडन कर चुके हैं और बाद में विंता के ख़िलाफ़ मानहानि का केस भी दर्ज़ किया.
उन्होंने एक रुपए हर्जाने के सिविल मानहानि के साथ लिखित माफ़ी की मांग की थी.
आलोक नाथ पर दो अन्य अभिनेत्रियां भी यौन उत्पीड़िन के आरोप लगा चुकी हैं.
विंता नंदा ने आलोक नाथ के साथ 1990 के दशक के सुपरहिट टीवी सीरियल तारा में काम किया था. फेसबुक पोस्ट में उन्होंने आरोप लगाया कि सीरियल की मुख्य महिला कलाकार के साथ भी नाथ ने यौन उत्पीड़िन किया था.
विंता ने बताया कि बोलने के लिए उन्होंने 20 साल इंतजार किया लेकिन अब वो सामने आई ताकि ऐसी ही किसी और महिला को बोलने में परेशानी न हो.
उन्होंने कहा, ''लगभग 20 साल बाद मैं बिल्कुल ठीक हूं. मैंने ये कहानी इसलिए साझा की क्योंकि मैं नहीं चाहती किसी लड़की को सच बयां करने से डर लगे.''
गुस्से में आकर ट्वीट कर दियाः आलोक नाथ
'किन लोगों ने शुरू किया #MeToo अभियान'
हालांकि अपनी पोस्ट में उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया था लेकिन पोस्ट वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने आलोक नाथ का नाम जोड़ा और बाद में विंता ने उनके नाम की पुष्टि भी की.
आरोपों के बाद आलोक नाथ ने पत्रकारों से कहा कि वे उन दावों को खारिज करते हैं.
उन्होंने कहा, "ये (बलात्कार) हुआ होगा, लेकिन किसी और ने किया होगा."
हाल के महीनों में #MeToo अभियान में कई महिलाओं ने अपने साथ हुई प्रताड़ना, उत्पीड़न की घटनाओं पर खुलकर बात की. इसमें कई नामी हस्तियां जैसे नाना पाटेकर, विकास बहल, उत्सव चक्रवर्ती, एमजे अकबर पर आरोप लगे.
पर्दे पर 'संस्कारी' छवि वाले अभिनेता आलोक नाथ पर उनकी टीवी शो 'तारा' की डायरेक्टर और प्रोड्यूसर विंता नंदा ने बलात्कार का आरोप लगाया था.
भारत में #MeToo अभियान के बाद ये उन चंद नामों में शामिल हुए जिनके नाम अभियान के बाद सामने आए और उनके ख़िलाफ़ केस दर्ज़ हुए.
अक्टूबर में एक फ़ेसबुक पोस्ट में विंता नंदा ने सीधे तौर पर नाम न लिखते हुए अपने शो 'तारा' में मुख्य किरदार निभा रहे अभिनेता पर यौन उत्पीड़िन और बलात्कार के आरोप लगाए थे.
हालांकि आलोक नाथ सभी आरोपों का खंडन कर चुके हैं और बाद में विंता के ख़िलाफ़ मानहानि का केस भी दर्ज़ किया.
उन्होंने एक रुपए हर्जाने के सिविल मानहानि के साथ लिखित माफ़ी की मांग की थी.
आलोक नाथ पर दो अन्य अभिनेत्रियां भी यौन उत्पीड़िन के आरोप लगा चुकी हैं.
विंता नंदा ने आलोक नाथ के साथ 1990 के दशक के सुपरहिट टीवी सीरियल तारा में काम किया था. फेसबुक पोस्ट में उन्होंने आरोप लगाया कि सीरियल की मुख्य महिला कलाकार के साथ भी नाथ ने यौन उत्पीड़िन किया था.
विंता ने बताया कि बोलने के लिए उन्होंने 20 साल इंतजार किया लेकिन अब वो सामने आई ताकि ऐसी ही किसी और महिला को बोलने में परेशानी न हो.
उन्होंने कहा, ''लगभग 20 साल बाद मैं बिल्कुल ठीक हूं. मैंने ये कहानी इसलिए साझा की क्योंकि मैं नहीं चाहती किसी लड़की को सच बयां करने से डर लगे.''
गुस्से में आकर ट्वीट कर दियाः आलोक नाथ
'किन लोगों ने शुरू किया #MeToo अभियान'
हालांकि अपनी पोस्ट में उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया था लेकिन पोस्ट वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने आलोक नाथ का नाम जोड़ा और बाद में विंता ने उनके नाम की पुष्टि भी की.
आरोपों के बाद आलोक नाथ ने पत्रकारों से कहा कि वे उन दावों को खारिज करते हैं.
उन्होंने कहा, "ये (बलात्कार) हुआ होगा, लेकिन किसी और ने किया होगा."
हाल के महीनों में #MeToo अभियान में कई महिलाओं ने अपने साथ हुई प्रताड़ना, उत्पीड़न की घटनाओं पर खुलकर बात की. इसमें कई नामी हस्तियां जैसे नाना पाटेकर, विकास बहल, उत्सव चक्रवर्ती, एमजे अकबर पर आरोप लगे.
Tuesday, November 6, 2018
रामचरित मानस में वर्णित वृत्तांत का रूपांतरण
अमावस्या के दिन भगवान राम अयोध्या पहुंचे थे। उनके स्वागत की तैयारी में अयोध्या के नर-नारियों ने घर-आंगन सजाया और खुद भी सजे-संवरे। इस तिथि को रूप चौदस भी कहा जाता है।
पौराणिक महत्व : ऋतु बदलती है और शरीर को नई ऋतु के लिए तैयार करने के मकसद से दीपोत्सव का यह दिन तन-मन को सजाने-संवारने के लिए नियत किया गया। एक दिन बाद लक्ष्मी के स्वागत के लिए ही यह जरूरी है क्योंकि महालक्ष्मी साफ-सुथरे घर और मन में ही प्रवेश करती हैं।
रूपांतरण के अर्थात् : दैनिक भास्कर ने रूप चौदस के पौराणिक महत्व को ध्यान मेंं रखते हुए रूप के इस उत्सव का नाट्य रूपांतरण किया।
रूप चौदस से जुड़ी मान्यता और परंपराएं
सूर्योदय से पहले स्नान : ब्रह्म पुराण में कहा गया है कि जो व्यक्ति रूप चौदस के दिन सूर्य निकलने से पहले अच्छी तरह स्न्नान करता है वो जीवन भर रोगों से दूर रहता है।
घर साफ करें : कहते हैं कि दीपावली की रात लक्ष्मी भूलोक पर घूमती है और जिस घर में सफाई देखती हैं, वहां रुक जाती हैं। इससे एक दिन पहले यानी नरक चतुदर्शी को लक्ष्मी की बहन दरिद्रा भूलोक पर घूमती हैं और जिस घर में गंदगी देखती हैं, वहीं डेरा डाल लेती है। इसलिए नरक चतुर्दशी के दिन घर-आंगन को पूरी तरह साफ करने की परंपरा है ताकि किसी भी कोने में गंदगी न रह जाए।
तिल्ली के तेल की मालिश : नरक चतुदर्शी के दिन घर का हर सदस्य स्नान से पहले तिल्ली के तेल को थोड़े से पानी में मिलाकर बदन पर मालिश करे। कहा जाता है कि तिल्ली के तेल में लक्ष्मी और जल में गंगा का निवास होता है।
हल्दी कुमकुम का उपाय : स्नान से पहले नहाने के पानी में चुटकी भर हल्दी और कुमकुम डालकर वरुण देवता का ध्यान करें और फिर स्नान करें। माना जाता है कि ऐसा करने से घर के सदस्य दीर्घायु होते हैं।
पति पत्नी मंदिर जाएं : रूप चौदस के दिन पति-पत्नी के भगवान विष्णु और भगवान कृष्ण के एक साथ दर्शन करने की भी परंपरा है।
हल्दी का उबटन : नरक चतुदर्शी के दिन हल्दी और चंदन का उबटन लगाने की भी परंपरा है। माना जाता है कि ऐसा करने से रूप और सौंदर्य बढ़ता है।
गैजेट डेस्क. दिवाली का त्यौहार आज से शुरू हो गया है और सभी कुछ न कुछ खरीदारी करने में लगे हैं। आजकल मार्केट में कई ऐसे गैजेट्स अवेलेबल हैं जो आम घर को भी स्मार्ट होम बना देते हैं। अगर इस दिवाली आपका मन भी अपने घर में ऐसे ही स्मार्ट गैजेट्स लाने का है और आपका बजट 10 हजार के अंदर है तो हम आपको आज ऐसे 5 गैजेट्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस दिवाली आपके लिए पहली पसंद हो सकते हैं।
पौराणिक महत्व : ऋतु बदलती है और शरीर को नई ऋतु के लिए तैयार करने के मकसद से दीपोत्सव का यह दिन तन-मन को सजाने-संवारने के लिए नियत किया गया। एक दिन बाद लक्ष्मी के स्वागत के लिए ही यह जरूरी है क्योंकि महालक्ष्मी साफ-सुथरे घर और मन में ही प्रवेश करती हैं।
रूपांतरण के अर्थात् : दैनिक भास्कर ने रूप चौदस के पौराणिक महत्व को ध्यान मेंं रखते हुए रूप के इस उत्सव का नाट्य रूपांतरण किया।
रूप चौदस से जुड़ी मान्यता और परंपराएं
सूर्योदय से पहले स्नान : ब्रह्म पुराण में कहा गया है कि जो व्यक्ति रूप चौदस के दिन सूर्य निकलने से पहले अच्छी तरह स्न्नान करता है वो जीवन भर रोगों से दूर रहता है।
घर साफ करें : कहते हैं कि दीपावली की रात लक्ष्मी भूलोक पर घूमती है और जिस घर में सफाई देखती हैं, वहां रुक जाती हैं। इससे एक दिन पहले यानी नरक चतुदर्शी को लक्ष्मी की बहन दरिद्रा भूलोक पर घूमती हैं और जिस घर में गंदगी देखती हैं, वहीं डेरा डाल लेती है। इसलिए नरक चतुर्दशी के दिन घर-आंगन को पूरी तरह साफ करने की परंपरा है ताकि किसी भी कोने में गंदगी न रह जाए।
तिल्ली के तेल की मालिश : नरक चतुदर्शी के दिन घर का हर सदस्य स्नान से पहले तिल्ली के तेल को थोड़े से पानी में मिलाकर बदन पर मालिश करे। कहा जाता है कि तिल्ली के तेल में लक्ष्मी और जल में गंगा का निवास होता है।
हल्दी कुमकुम का उपाय : स्नान से पहले नहाने के पानी में चुटकी भर हल्दी और कुमकुम डालकर वरुण देवता का ध्यान करें और फिर स्नान करें। माना जाता है कि ऐसा करने से घर के सदस्य दीर्घायु होते हैं।
पति पत्नी मंदिर जाएं : रूप चौदस के दिन पति-पत्नी के भगवान विष्णु और भगवान कृष्ण के एक साथ दर्शन करने की भी परंपरा है।
हल्दी का उबटन : नरक चतुदर्शी के दिन हल्दी और चंदन का उबटन लगाने की भी परंपरा है। माना जाता है कि ऐसा करने से रूप और सौंदर्य बढ़ता है।
गैजेट डेस्क. दिवाली का त्यौहार आज से शुरू हो गया है और सभी कुछ न कुछ खरीदारी करने में लगे हैं। आजकल मार्केट में कई ऐसे गैजेट्स अवेलेबल हैं जो आम घर को भी स्मार्ट होम बना देते हैं। अगर इस दिवाली आपका मन भी अपने घर में ऐसे ही स्मार्ट गैजेट्स लाने का है और आपका बजट 10 हजार के अंदर है तो हम आपको आज ऐसे 5 गैजेट्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस दिवाली आपके लिए पहली पसंद हो सकते हैं।
कुमारस्वामी की पत्नी और येदियुरप्पा के बेटे को मिली जीत
कर्नाटक की तीन लोकसभा और दो विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे मंगलवार को आए। भाजपा का गढ़ मानी जाने वाली बेल्लारी लोकसभा सीट पर कांग्रेस के वीएस उगरप्पा को 2,43,161 वोटों से जीत मिली। भाजपा सिर्फ शिमोगा लोकसभा सीट बचा पाई। यहां से येदियुरप्पा के बेटे बीवाई राघवेंद्र ने 52,148 वोटों से जीत दर्ज की। मांड्या लोकसभा सीट जेडीएस के एलआर शिवरामेगौड़ा ने 3,24,943 वोटों से अपने नाम की। रामनगर विधानसभा सीट पर मुख्यमंत्री एचडी की कुमारस्वामी पत्नी अनीता एक लाख नौ हजार से ज्यादा वोटों से जीतीं। जामखंडी विधानसभा सीट पर कांग्रेस के न्यामगौड़ा 39,480 वोटों से जीते। पांचों सीटों पर शनिवार को मतदान हुआ था।
शिमोगा में तीन पूर्व सीएम के बेटे आमने-सामने, येदि के बेटे को जीत
शिमोगा लोकसभा सीट पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के इस्तीफा के बाद खाली हुई थी। येदियुरप्पा ने शिकारीपुरा से विधानसभा चुनाव लड़ा था। इस सीट पर तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों के बेटों की प्रतिष्ठा दांव पर थी। यहां येदियुरप्पा ने अपने बेटे राघवेंद्र को उम्मीदवार बनाया। वहीं, जेडीएस ने पूर्व सीएम बंगारप्पा के बेटे मधु बंगारप्पा को उतारा। बिहार में भाजपा की सहयोगी जेडीयू ने पूर्व सीएम जेएच पटेल के बेटे महिमा पटेल पर दांव खेला था।
इस्तीफे-निधन की वजह से खाली हुई थी सीटें
पांच में से चार सीटें इस्तीफे की वजह से और एक सीट विधायक के निधन की वजह से खाली हुई थी। शिमोगा सीट बीएस येदियुरप्पा, बेल्लारी सीट श्रीमुलु और मांड्या सीट सीएस पुट्टाराजू के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी। वहीं, रामनगर सीट से सीएम कुमारस्वामी ने इस्तीफा दिया था। जामखंडी सीट पर कांग्रेस विधायक सिद्धू न्यामगौड़ा का निधन हो गया था।
शिमोगा-बेल्लारी भाजपा के गढ़
शिमोगा सीट भाजपा का गढ़ मानी जाती है, लेकिन विधानसभा चुनाव में यहां कांग्रेस और जेडीएस का वोट शेयर भाजपा से ज्यादा था। ऐसे में यह सीट बचाना भाजपा के लिए चुनौती है। बेल्लारी भाजपा का दूसरा गढ़ है। यहां भाजपा नेता श्रीरामुलु की बहन शांता उम्मीदवार थी। यह सीट एसटी वर्ग के लिए आरक्षित है।
शनिवार को हुआ था मतदान
उपचुनाव के लिए पांचों सीटों पर शनिवार को मतदान हुआ। शिमोगा लोकसभा सीट पर 61.05%, बेल्लारी लोकसभा सीट पर 63.65% और मांड्या लोकसभा सीट पर 53.93% वोटिंग हुई थी। वहीं, रामनगर विधानसभा सीट पर 73.71% और जामखंडी विधानसभा सीट पर 81.58% मतदान हुआ था।
शिमोगा में तीन पूर्व सीएम के बेटे आमने-सामने, येदि के बेटे को जीत
शिमोगा लोकसभा सीट पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के इस्तीफा के बाद खाली हुई थी। येदियुरप्पा ने शिकारीपुरा से विधानसभा चुनाव लड़ा था। इस सीट पर तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों के बेटों की प्रतिष्ठा दांव पर थी। यहां येदियुरप्पा ने अपने बेटे राघवेंद्र को उम्मीदवार बनाया। वहीं, जेडीएस ने पूर्व सीएम बंगारप्पा के बेटे मधु बंगारप्पा को उतारा। बिहार में भाजपा की सहयोगी जेडीयू ने पूर्व सीएम जेएच पटेल के बेटे महिमा पटेल पर दांव खेला था।
इस्तीफे-निधन की वजह से खाली हुई थी सीटें
पांच में से चार सीटें इस्तीफे की वजह से और एक सीट विधायक के निधन की वजह से खाली हुई थी। शिमोगा सीट बीएस येदियुरप्पा, बेल्लारी सीट श्रीमुलु और मांड्या सीट सीएस पुट्टाराजू के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी। वहीं, रामनगर सीट से सीएम कुमारस्वामी ने इस्तीफा दिया था। जामखंडी सीट पर कांग्रेस विधायक सिद्धू न्यामगौड़ा का निधन हो गया था।
शिमोगा-बेल्लारी भाजपा के गढ़
शिमोगा सीट भाजपा का गढ़ मानी जाती है, लेकिन विधानसभा चुनाव में यहां कांग्रेस और जेडीएस का वोट शेयर भाजपा से ज्यादा था। ऐसे में यह सीट बचाना भाजपा के लिए चुनौती है। बेल्लारी भाजपा का दूसरा गढ़ है। यहां भाजपा नेता श्रीरामुलु की बहन शांता उम्मीदवार थी। यह सीट एसटी वर्ग के लिए आरक्षित है।
शनिवार को हुआ था मतदान
उपचुनाव के लिए पांचों सीटों पर शनिवार को मतदान हुआ। शिमोगा लोकसभा सीट पर 61.05%, बेल्लारी लोकसभा सीट पर 63.65% और मांड्या लोकसभा सीट पर 53.93% वोटिंग हुई थी। वहीं, रामनगर विधानसभा सीट पर 73.71% और जामखंडी विधानसभा सीट पर 81.58% मतदान हुआ था।
Friday, November 2, 2018
सबसे मुश्किल रोल में हैं शाहरुख, करण ने बताया ब्लॉकबस्टर
राजधानी दिल्ली के पांच सितारा होटल हयात में पिस्टल लहारने के मामले में गिरफ्तार आरोपी आशीष पांडे को जमानत मिल गई है. कोर्ट ने उन्हें जमानत देते हुए पर्सनल बॉन्ड और जमानत के रूप में 50 हजार के 2 बॉन्ड जमा कराने का आदेश दिया.
राजधानी दिल्ली के पांच सितारा होटल हयात में पिस्टल लहारने के मामले में गिरफ्तार आरोपी आशीष पांडे को जमानत मिल गई है. कोर्ट ने उन्हें जमानत देते हुए निजी मुचलके के रूप में 50 हजार रुपये का बॉन्ड जमा कराने का आदेश भी दिया.
गुरुवार को आशीष पांडे ने दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की थी, जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने उसे जमानत दे दी. दिल्ली पुलिस ने इस संबंध में कल ही चार्जशीट भी दाखिल की थी.
साथ ही कोर्ट ने आरोपी आशीष पांडे को निर्देश दिया है कि जब भी उन्हें दिल्ली पुलिस जांच के लिए बुलाएगी उन्हें सहयोग करना होगा.
आरोपी आशीष पांडे के वकील ने कोर्ट में दलील देते हुए कहा कि पुलिस की जांच मामले में पूरी हो चुकी है. लिहाजा, जो आर्म्स एक्ट और 341/506 की धाराएं उनके क्लाइन्ट पर लगाई गई है, उसमें जमानत मिल सकती है. बहरहाल, आरोपी आशीष पांडे फिलहाल, न्यायिक हिरासत में थे. अब बेल बांड का प्रोसिजर पूरा होने के बाद वो जेल से बाहर आ सकेंगे.
आशीष पांडे ने कल जमानत के लिए तीसरी बार याचिका दायर की थी. इससे पहले उसी जमानत याचिका दो बार पटियाला हाउस कोर्ट की ओर से से खारिज हो चुकी थी. पहली बार 19 अक्टूबर और दूसरी बार 24 अक्टूबर को सेशन कोर्ट की ओर से आशीष पांडे की जमानत याचिका खारिज की जा चुकी है.
कोर्ट ने आशीष पांडे को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा था. घटना के पांच दिन के बाद आशीष पांडे ने पटियाला हाउस कोर्ट में सरेंडर कर दिया था. आशीष ने पटियाला हाउस कोर्ट में पिछले महीने 18 अक्टूबर को बेहद नाटकीय अंदाज में सरेंडर किया था. सरेंडर करने से पहले आशीष पांडे ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो भी वायरल कर दिया जिसमें उसने खुद को बेकसूर बताया था.
क्या था मामला?
दरअसल, बीएसपी के पूर्व सांसद राकेश पांडेय के बेटे आशीष पांडे ने एक पूर्व कांग्रेसी विधायक के बेटे गौरव कंवर को दिल्ली के पांच सितारा होटल हयात में अपनी पिस्तौल निकाल कर धमकी दी थी. घटना का विडियो वायरल होने के बाद आशीष पांडेय फरार हो गया था. जिसके बाद यूपी और दिल्ली पुलिस की कई टीमें आशीष की तलाश में लगी थी. गिरफ्तारी को लेकर दबाव बढ़ने के बाद आशीष पांडे ने दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में सरेंडर कर दिया था.
राजधानी दिल्ली के पांच सितारा होटल हयात में पिस्टल लहारने के मामले में गिरफ्तार आरोपी आशीष पांडे को जमानत मिल गई है. कोर्ट ने उन्हें जमानत देते हुए निजी मुचलके के रूप में 50 हजार रुपये का बॉन्ड जमा कराने का आदेश भी दिया.
गुरुवार को आशीष पांडे ने दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की थी, जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने उसे जमानत दे दी. दिल्ली पुलिस ने इस संबंध में कल ही चार्जशीट भी दाखिल की थी.
साथ ही कोर्ट ने आरोपी आशीष पांडे को निर्देश दिया है कि जब भी उन्हें दिल्ली पुलिस जांच के लिए बुलाएगी उन्हें सहयोग करना होगा.
आरोपी आशीष पांडे के वकील ने कोर्ट में दलील देते हुए कहा कि पुलिस की जांच मामले में पूरी हो चुकी है. लिहाजा, जो आर्म्स एक्ट और 341/506 की धाराएं उनके क्लाइन्ट पर लगाई गई है, उसमें जमानत मिल सकती है. बहरहाल, आरोपी आशीष पांडे फिलहाल, न्यायिक हिरासत में थे. अब बेल बांड का प्रोसिजर पूरा होने के बाद वो जेल से बाहर आ सकेंगे.
आशीष पांडे ने कल जमानत के लिए तीसरी बार याचिका दायर की थी. इससे पहले उसी जमानत याचिका दो बार पटियाला हाउस कोर्ट की ओर से से खारिज हो चुकी थी. पहली बार 19 अक्टूबर और दूसरी बार 24 अक्टूबर को सेशन कोर्ट की ओर से आशीष पांडे की जमानत याचिका खारिज की जा चुकी है.
कोर्ट ने आशीष पांडे को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा था. घटना के पांच दिन के बाद आशीष पांडे ने पटियाला हाउस कोर्ट में सरेंडर कर दिया था. आशीष ने पटियाला हाउस कोर्ट में पिछले महीने 18 अक्टूबर को बेहद नाटकीय अंदाज में सरेंडर किया था. सरेंडर करने से पहले आशीष पांडे ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो भी वायरल कर दिया जिसमें उसने खुद को बेकसूर बताया था.
क्या था मामला?
दरअसल, बीएसपी के पूर्व सांसद राकेश पांडेय के बेटे आशीष पांडे ने एक पूर्व कांग्रेसी विधायक के बेटे गौरव कंवर को दिल्ली के पांच सितारा होटल हयात में अपनी पिस्तौल निकाल कर धमकी दी थी. घटना का विडियो वायरल होने के बाद आशीष पांडेय फरार हो गया था. जिसके बाद यूपी और दिल्ली पुलिस की कई टीमें आशीष की तलाश में लगी थी. गिरफ्तारी को लेकर दबाव बढ़ने के बाद आशीष पांडे ने दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में सरेंडर कर दिया था.
Subscribe to:
Comments (Atom)